Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (22:24 IST)
अब कारपोरेट जगत मदद करेगा-भूटिया
बीजिंग ओलिम्पिक में अभिनव बिंद्रा, सुशील कुमार और विजेंदर कुमार की सफलता देखते हुए राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया को लगता है कि सरकार और कारपोरेट जगत अब खेलों के लिए आगे आकर खिलाड़ियों की मदद करेंगे।
पहलवान सुशील कुमार ने काँस्य पदक जीता और मुक्केबाज ने अंतिम चार चरण में पहुँचकर एक पदक पक्का किया। इस पर भूटिया ने कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। वे सचमुच इस सफलता के हकदार हैं।
उन्होंने सुशील की उपलब्धि के बारे में कहा कि मुझे नहीं लगता कि सुशील कुमार को ओलिम्पिक जाने से पहले इतना समर्थन मिला था। इसके बावजूद उसने सभी मुश्किलों का सामना करते हुए भारत को दूसरा पदक दिलाया। अभिनव बिंद्रा के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण के बाद यह भारत का दूसरा व्यक्तिगत पदक था।
उन्होंने कहा कि सरकार और कारपोरेट जगत को अब आगे आना चाहिए और खिलाड़ियों को अच्छे उपकरण दिलाने चाहिए और साथ ही अच्छा ढाँचा भी तैयार करना चाहिए।