बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अखिल-जितेंदर को 25 लाख रुपए पुरस्कार

अखिल कुमार जितेंदर बीजिंग ओलिम्पिक मुक्केबाज
मुक्केबाज अखिल कुमार और जितेंदर ने अभी तक बीजिंग ओलिम्पिक में कोई पदक नहीं जीता है, लेकिन अपने भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने के कारण राज्य सरकार ने उन्हें 25 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने का फैसला किया है।

अखिल जितेंदर और विजेंदर शानदार प्रदर्शन करके अंतिम आठ में पहुँचे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि इन तीनों में से पदक जीतने वाले मुक्केबाज को पुलिस उपअधीक्षक बना दिया जाएगा।

जितेंदर और अखिल क्रमश: 51 किलो और 54 किलो के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए हैं और पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं।

ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ी को हरियाणा सरकार ने दो करोड़ रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। रजत पदक विजेता को एक करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए दिए जाएँगे।