Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
रविवार, 24 अगस्त 2008 (21:39 IST)
सुरेश कलमाड़ी ने दी सफाई
विजेंदर को काँस्य पदक दिए जाने के समय मौजूद नहीं रहने पर आलोचना झेल रहे भारतीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने सफाई देते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता को दरकिनार करके उनके लिए इस भारतीय मुक्केबाज को पदक लेते देख पाना संभव नहीं था।
कलमाड़ी ने बताया कि उन्हें और आईओए महासचिव रणधीर सिंह को महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ विजेता टीम को बर्ड नेस्ट स्टेडियम में पदक और बुके देना था, जिससे विजेंदर के पदक समारोह में वह नहीं जा सके।
आईएएएफ परिषद के सदस्य कलमाड़ी ने कहा पदक और बुके देना मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दायित्व था। मैं एशियाई एथलेटिक्स संघ का अध्यक्ष हूँ। मैं एक ही समय पर दो जगह कैसे मौजूद हो सकता है।