• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विलियम्स बहनों का रजत जीतना तय

बीजिंग ओलिम्पिक वीनस सेरेना विलियम्स
वीनस और सेरेना विलियम्स ने बीजिंग ओलिम्पिक की महिला युगल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुँचते ही कम से कम रजत पदक अमेरिका के लिए तय कर लिया।

दोनों बहनों ने उक्रेन की अलोना और कैटरीना बोंडारेंको को 4-6, 6-4, 6-1 से हराया। विलियम्स बहनों का ओलिम्पिक में जीत का रिकॉर्ड 9-0 हो गया। उन्होंने सिडनी ओलिम्पिक 2000 में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन सेरेना के चोटिल होने के कारण एथेंस ओलिम्पिक नहीं खेला था।