Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
शनिवार, 16 अगस्त 2008 (21:12 IST)
योशिदा का ओलिम्पिक खिताब बरकरार
कनाडा को मिला पहला स्वर्ण
जापान की पाँच बार की विश्व चैम्पियन साओरी योशिदा ने शनिवार को यहाँ बीजिंग ओलिम्पिक की महिलाओं की 55 किलो कुश्ती स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखा, जबकि कैरोल हुयिन ने 48 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में कनाडा को बीजिंग ओलिम्पक में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
योशिदा ने 55 किग्रा फाइनल में चीन की जू लि को शिकस्त दी, जबकि 48 किलो कुश्ती स्पर्धा में हुयिन ने बाजी मारकर स्वर्ण पदक हासिल किया। हुयिन ने जापान की विश्व चैम्पियन और एथेंस ओलिम्पिक की रजत पदक विजेता चिहारू इको को 6.1 से हराया।
कुश्ती की 48 किलो वर्ग का काँस्य पदक एथेंस ओलिम्पिक की चैम्पियन उक्रेन की इरिनी मेरलेनी और अजरबैजान की मार्यिया स्टाडनिक ने जीता।