• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बोर्चिन ने रूस को स्वर्ण दिलाया

वैलेरी बोर्चिन बीजिंग ओलिम्पिक
रूस के पैदल चाल के विवादास्पद एथलीट वैलेरी बोर्चिन ने शनिवार यहाँ अपने देश को पैदल चाल का पहला ओलिम्पिक स्वर्ण दिलाया। बोर्चिन ने पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा घंटा 19 मिनट 01 सेकेंड में पूरी की।

वर्ष 2005.06 में ड्रग्स लेने के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने वाला यह 22 वर्षीय एथलीट खेलों से पहले भी विवाद में घिर गया था। जब उसके कोच ने कहा था कि वह ड्रग टेस्ट में विफल रहा है, जबकि राष्ट्रीय टीम के कोच ने इससे इनकार किया था।

बोर्चिन ने 1996 के ओलिम्पिक चैम्पियन इक्वाडोर के जेफरसन पेरेज (एक घंटा 19.15 सेकेंड) को पछाड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जारेड टैलेंट (एक घंटा 19.42) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।