Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
रविवार, 17 अगस्त 2008 (19:17 IST)
नडाल ने जीता ओलिम्पिक टेनिस का स्वर्ण
टेनिस के बादशाह राफेल नडाल ने ओलिम्पिक में भी अपनी बादशाहत साबित करते हुए चिली के फर्नांडो गोंजालिस को 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता।
नडाल ने दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट से उबरते हुए आज के खेल में अपनी हर सर्विस को कायम रखा। ओलिम्पिक टेनिस में स्पेन के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है।
चार साल से नंबर एक रहे फेडरर की बादशाहत खत्म कर नडाल कल पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बनेंगे। नडाल ने पिछले 39 मैचों में 38 मैच जीते हैं। इसमें फ्रेंच ओपन के फाइनल और विम्बलडन में फेडरर पर जीत भी शामिल है।
ओलिम्पिक में टेनिस का पुरुषों का एकल खिताब हमेशा ही उलट फेर भरा रहा है और नडाल शीर्ष पाँच में रहने वाले पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता है।