रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कीझिन की उम्र के‍ ‍लिए जाँच के आदेश

कीझिन की उम्र के‍ ‍लिए जाँच के आदेश -
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने बीजिंग ओलिम्पिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली मेजबान चीन की जिमनास्ट ही कीझिन की सही उम्र का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक महासंघ (एफआईजी) से जाँच करने को कहा है।

टीम स्पर्धा और असीमिट्रिक बार्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली कीझिन की जन्मतिथि बीजिंग ओलिम्पिक में 1 जनवरी 1992 दर्ज की गई है। इस हिसाब से उनकी उम्र 16 वर्ष बैठती हैं।

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इस चीनी जिमनास्ट की उम्र 16 वर्ष से कम है और वह ओलिम्पिक में भाग लेने की पात्रता नहीं रखती हैं।

आईओसी के एक अधिकारी ने कहा कि कीझिन की उम्र के बारे में कुछ अनियमितताओं का पता चला है। हमने इस संबंध में एफआईजी से जाँच करने को कहा है। कीझिन की उम्र ओलिम्पिक शुरू होने से पहले से ही विवाद का विषय बनी हुई है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कीझिन ने पहले जिन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, उनमें उनकी जन्मतिथि कुछ और दर्ज की गई थी।

अमेरि‍का के एक कम्प्यूटर विशेषज्ञ ने गुरुवार को मीडिया को भेजे एक ई-मेल में दावा किया है कि चीन के आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार कीझिन का जन्म 1994 में हुआ था। इस हिसाब से अभी वह 14 वर्ष की हैं और ओलिम्पिक में भाग लेने की पात्रता नहीं रखती हैं।