• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , शनिवार, 16 अगस्त 2008 (07:45 IST)

उम्र का घपला चिंता का विषय-आईओसी

आईओसी उम्र
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के शीर्ष चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उम्र के घपले का पता लगाना मुश्किल है और किसी व्यक्ति की सही उम्र का पता लगाने के लिए किए गए टेस्ट में कम से कम दो वर्ष इधर-उधर हो सकते हैं।

आईओसी मेडिकल आयोग के अध्यक्ष अर्न जंगक्विस्ट ने महिला टीम जिम्नास्टिक में चीन के विवादास्पद स्वर्ण पदक जीतने के दो दिन बाद यह बात कही।

ओलिम्पिक खेलों के लिए जिम्नास्ट को 16 वर्ष का होना जरूरी है। ऑनलाईन रिकॉर्ड्स और अखबारों के अनुसार तीन चीनी जिम्नास्ट हे केक्सिन, जियांग युयूआन और जांग यिलिन कम उम्र के हो सकते हैं, लेकिन चीनी पासपोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार वे निर्धारित उम्र के हैं।

जंगक्विस्ट ने कहा कि किसी खिलाड़ी की उम्र का पता लगाने के लिए कोई प्रभावी टेस्ट नहीं है, सिर्फ कच्चे उपाय हैं जो वैज्ञानिक तौर पर सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन जाँचों में एक या दो साल की गलती हो सकती है।

जंगक्विस्ट ने कहा कि यह मानने का कोई कारण नहीं है कि चीनियों ने जिम्नास्टों को खेल में शामिल करने करने के लिए दस्तावेजों से छेड़छाड़ की होगी।