शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. मंत्री ने की थी कसाब से मुलाकात
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , बुधवार, 22 जुलाई 2009 (08:18 IST)

मंत्री ने की थी कसाब से मुलाकात

महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने इस वर्ष के शुरू में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब से मुलाकात की थी।

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने कसाब से मुलाकात से पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ताकीद किया था कि उनकी पहचान उजागर न की जाए।

उन्होंने कहा कि मंत्री ने कसाब से कहा था कि निर्दोष होने का ढोंग रचने का कोई फायदा नहीं है। जेल में मुंबई आतंकी हमलों में जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी के रहने के प्रबंधों का निरीक्षण करने आर्थर रोड जेल गए मंत्री ने कसाब से कहा था कि तुम्हारे देश ने तुमसे और तुम्हारे परिवार से पल्ला झाड़ लिया है।

सूत्रों ने बताया कि कसाब के यह सुनकर होश उड़ गए। सूत्रों के अनुसार मंत्री ने उसे यह भी बताया कि पाकिस्तानी अधिकारी उसके अभिभावकों को किसी अज्ञात स्थल पर ले गए हैं। इस पर कसाब ने मंत्री से कहा कि पाकिस्तान इस तरह नहीं कर सकता।