• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

भारत ने दिया उपग्रह छोड़ने का ठेका

भारतीय उपग्रह यूरोप कंपनी एरियनस्पेस
भारत ने अपने बहुद्देशीय उपग्रह जीसेट-8, इनसेट-4-जी छोड़ने के लिए यूरोप की कंपनी एरियनस्पेस के साथ 297 करोड़ रुपए का अनुबंध किया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस अनुबंध को मंजूरी दी गई।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने ताया कि अनुबंध में एक और प्रक्षेपण का विकल्प है तथा बैंक गारंटी राशि की जरूरत से भारत को छूट दी गई है।

उन्होने बताया कि इस अनुबंध से जीसेट-8, इनसेट-4-जी को 2008-09 के दौरान समय पर छोड़ना संभव हो सकेगा।

इन उपग्रहों से देश की संचार प्रणाली खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन सेवा प्रदान करने, मौसम संबंधी पूर्व जानकारी, डिजिटल वीडियो प्रसारण और सुदूर शिक्षा जैसी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।