• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. टिकट से मेरी माँ का लेना-देना नहीं-राजेंद्र
Written By भाषा

टिकट से मेरी माँ का लेना-देना नहीं-राजेंद्र

राजेंद्र शेखावत
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पुत्र राजेंद्र शेखावत ने कहा है कि अमरावती से उन्हें कांग्रेस का टिकट दिए जाने पर उनकी माँ का नाम जानबूझकर घसीटा जा रहा है। उनके बारे में सिर्फ उनकी योग्यता के आधार पर विचार किया जाए।

शेखावत को कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अमरावती से टिकट दिया है। शेखावत ने एनडीटीवी से कहा मैं विगत दस वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूँ। मैं कांग्रेस सेवादल में था। मैंने अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी में भी काम किया है। मेरी योग्यता के आधार पर मुझ पर विचार क्यों नहीं किया जा सकता।

शेखावत ने उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें राष्ट्रपति का पुत्र होने के कारण टिकट दिया गया।