मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
पुनः संशोधित गुरुवार, 31 मार्च 2011 (15:46 IST)

क्रिकेट और कूटनीति को अलग रखें-भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच की कूटनीति को क्रिकेट से अलग रखा जाना चाहिए और खेल को खेल के तौर ही रहने देना चाहिए।

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि खेल को खेल ही रहने दें। कूटनीतिक वार्ता को क्रिकेट से अलग रखना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह द्वारा पाकिस्तान के अपने समकक्ष युसुफ रजा गिलानी को दोनों देशों के बीच के सेमीफाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाबत पूछे जाने पर सुषमा ने कहा कि अब यह अतीत की बात है।

इस बाबत पार्टी की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर संसद में विपक्ष की नेता ने कहा कि खेल और कूटनीति को अलग रखा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज 13 अप्रैल से राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये यहां आई हुई हैं। (भाषा)