रिकेट्स ठीक होने वाली बीमारी है। छोटे बच्चे जब दूध के अलावा आहार लेने लगे तो उसे कैल्शियम युक्त पदार्थ खाने को दें।
यदि विटामिन डी भरपूर मात्रा में मिलने के बावजूद किसी बच्चे को ऐसी समस्या है तो उसे रिकेट्स नहीं, बल्कि हड्डी से संबंधित कोई अन्य बीमारी हो सकती है, जिसके लिए तुरंत डॉक्टर से उचित परामर्श लें।
विशेषज्ञों की राय में माँ का दूध बच्चे के सही विकास के लिए बहुत जरूरी है। जिन बच्चों को माँ का दूध नहीं मिल पाता है, उन्हें हड्डी से संबंधित रोगों के होने की पूरी आशंका रहती है।
रिकेट्स बच्चों में होने वाला ऐसा हड्डी रोग है, जिसकी चपेट में ऐसे बच्चे भी आ जाते हैं, जिन्हें बढ़ती उम्र में आकर पर्याप्त संतुलित आहार नहीं मिल पाता है।