- लाइफ स्टाइल
» - नायिका
» - चाइल्ड केयर
जब नहलाएँ बेबी को
बच्चे को नहलाना शुरू करने से पहले जरूरत की सभी चीजें अपने पास ही रखें।डोर बैल बजने या फोन उठाने जैसे कामों को करने के लिए बीच में ही बच्चे को बाथ टब में अकेला छोड़कर ना जाएँ। बच्चे को नहलाने वाली जगह का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।पानी को अपनी कोहनी डुबोकर टेस्ट करें कि वो बच्चे के लिए ठीक है या नहीं। बच्चे को साबुन लगाने के बाद उस पर हाथो की पकड़ रखें।