मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
Written By WD

जब नहलाएँ बेबी को

वामा
बच्‍चे को नहलाना शुरू करने से पहले जरूरत की सभी चीजें अपने पास ही रखें।

डोर बैल बजने या फोन उठाने जैसे कामों को करने के लि‍ए बीच में ही बच्‍चे को बाथ टब में अकेला छोड़कर ना जाएँ।

बच्‍चे को नहलाने वाली जगह का तापमान 24 से 27 डि‍ग्री सेल्‍सि‍यस होना चाहि‍ए।

पानी को अपनी कोहनी डुबोकर टेस्‍ट करें कि‍ वो बच्‍चे के लि‍ए ठीक है या नहीं।

बच्‍चे को साबुन लगाने के बाद उस पर हाथो की पकड़ रखें।