शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. दक्षिण कोरियाई सेना का आरोप, उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (10:12 IST)

दक्षिण कोरियाई सेना का आरोप, उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी

Kim Jong Un | दक्षिण कोरियाई सेना का आरोप, उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी
सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक मिसाइल दागी है।
 
सोमवार के इस प्रक्षेपण से 2 दिन पहले उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा था कि नेता किम जोंग उन ने तोपों के एक अभ्यास का पर्यवेक्षण किया जिसका मकसद पूर्वी इलाकों और अग्रिम पंक्ति की टुकड़ियों की तैयारी को जांचना था।
सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ तत्काल इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि मिसाइल किस प्रकार की थी और इसने कितनी दूरी तय की?