• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: खंडवा (भाषा) , शुक्रवार, 29 मई 2009 (18:35 IST)

सिटीजन को-ऑपरेटिव का लायसेंस निरस्त

सिटीजन कोऑपरेटिव
मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल की एक-एक करके तीसरी और अंतिम सहकारी क्षेत्र की सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के लायसेंस को रिजर्व बैंक ने रद्द कर दिया है।

उपपंजीयक सहकारी संस्थाएँ एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल बर्डे ने रिजर्व बैंक द्वारा सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक का लायसेंस निरस्त करने की पुष्टि की है।

सिटीजन बैंक का लायसेंस रद्द करने से बैंक के करीब 34 हजार जमाकर्ता खातेदारों के 45 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि डूबत में आ जाने का अंदेश हो गया है। बैंक पिछले साढ़े चार साल से रिजर्व बैंक के निर्देश में चल रहा था। इस अवधि में बैंक के कामकाज में अपेक्षानुरूप सुधार नहीं होने पर लायसेंस रद्द किया है।