• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

नक्सलियों ने किया 700 गाँवों में अँधेरा

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम बोदली के निकट कल रात नक्सलियों ने बिजली के खंभे गिरा दिए जिससे इस क्षेत्र में लगभग सात सौ से अधिक गाँव ँधेरे में डूब गए हैं। सुधार कार्य के लिए तगड़ी सुरक्षा के साथ गीदम और भैरमगढ़ से दल रवाना कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात नौ बजे गीदम और भैरमगढ के मध्य स्थित ग्राम बोदली के पास जंगल में हाईटेंन पावर के 3 खंभों शको नक्सलियों ने धराशायी कर दिया। इससे क्षेत्र के सात सौ गाँव प्रभावित हुए हैं।

सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड (सीएसईबी) का दल पुलिस की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। दक्षिण बस्तर का अतिसंवेदनशील माना जाने वाला क्षेत्र भैरमगढ़ में अर नक्सली वारदातों को कसअंजाम देते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के लोग वर्तमान में 43 डिग्री सेल्सियम तापमान की मार झेल रहे हैं और बिजली गुल हो जाने से इनकी परेशानियाँ और बढ़ गई हैं।