शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: जबलपुर (भाषा) , शुक्रवार, 29 मई 2009 (17:56 IST)

दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा निकाला

छह अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त
विशाखापट्टनम से आए निजी गोताखोरों के दल ने छह अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्त हुए सागर फ्लाइंग क्लब के चाइम्स एविएशन एकेडमी के विमान का न केवल पता लगा लिया बल्कि उसे शुक्रवार को निकाल भी लिया।

विमान के चालक रितुराज का शव भी क्षतविक्षत अवस्था में बरामद हो गया है। सी.लायन डाइविंग कंपनी के आठ सदस्यीय दल के प्रमुख आर.सूर्यप्रकाश राव ने बताया कि लगभग 18 दिनों की मेहनत के बाद कल इस विमान को खोज लिया गया था।

रात हो जाने के कारण इस विमान को शुक्रवार को एयर पैराशूट बैलून पद्धति के माध्यम से नर्मदा की गहराईयों से निकाल लिया गया। राव ने बताया कि सिवनी जिले के गाडरघाट के निकट इस विमान को कल खोज लिया गया था। विमान लगभग 80 फीट पानी के नीचे कीचड़ और पेड़ों के ठूँठों के बीच फँसा हुआ था।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक कीचड़ और पेड़ों के ठूँठों के कारण गोताखोरों को अभियान के दौरान बाँध के पानी में ज्यादा देर रहने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।