• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: रायपुर (भाषा) , रविवार, 12 अप्रैल 2009 (21:14 IST)

छह नक्सली ढेर, दो पुलिसकर्मी शहीद

रायपुर
छत्तीसगढ़ में पुलिस ने रविवार को अलग-अलग मुठभेड़ों में छह नक्सलियों को मार गिराया, जबकि नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा एक मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। राज्य के नक्सल मामलों के पुलिस उपमहानिरीक्षक पवन देव ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के तिरिनदुल थाना अंतर्गत हिरोली गाँव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि हिरोली के जंगल में नक्सल गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को रवाना किया गया। पुलिसकर्मी जब जंगल में पहुँचे तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जबावी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए।

गौरतलब है कि राज्य के बस्तर क्षेत्र में आज हुई अलग-अलग घटनाओं में नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने काँकेर जिले में भी मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।