गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

आडवाणी की राजनीतिक स्थिति दाँव पर-येचुरी

माकपा
माकपा ने शनिवार को कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में आरएसएस के पूर्व प्रमुख केएस सुदर्शन द्वारा दी गई क्लीन चिट से यदि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहमत हैं तो उनकी राजनीतिक स्थिति दाँव पर होगी क्योंकि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए देशव्यापी रथयात्रा की थी।

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने सवाल किया क्या आडवाणी सुदर्शन द्वारा उन्हें दी गई क्लीन चिट से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि यदि आडवाणी सहमत हैं तो उनकी राजनीतिक स्थिति दाँव पर होगी। उन्होंने 'मंदिर वहीं बनाएँगे' के नारे के साथ रथयात्रा शुरू की थी।

येचुरी से आरएसएस के पूर्व प्रमुख द्वारा आडवाणी को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में कथित रूप से दी गई क्लीन चिट पर टिप्पणी पूछी गई थी।

उन्होंने कहा कि देखिए कौन किसे क्लीन चिट दे रहा है। आडवाणी के खिलाफ पूरा मामला है, आरोप-पत्र है। पूरे देश को मस्जिद ढहाए जाने की आपराधिक साजिश का पता है।