• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

अमरसिंह ने दी सपा छोड़ने की धमकी

अमरसिंह
सपा नेता अमरसिंह ने आजम खान के मुद्दे पर मुलायमसिंह यादव को एक अल्टीमेटम देकर लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने इस मुस्लिम नेता पर अपने खिलाफ असहनीय बयान देने का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव के बाद े पार्टी में रहने के बारे में फैसला करेंगे।

उन्होंने सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव के उस बयान का हवाला देते हुए यह बात कही, जिसमें मुलायम ने कहा था कि पार्टी में रहना है, तो आजम खान को खुश रखना होगा।

अमरसिंह ने रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजम खान मुलायमसिंह के प्रिय हैं और आजम द्वारा मेरे खिलाफ दिए गए असहनीय बयान के बावजूद मुझे चुप रहने को कहा गया।

सिंह ने कहा कि वे अपने विरोधी साथी आजम खान से उपहार में एक जूते की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अब उन्होंने एक तो तैयार कर ही लिया होगा।