• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. मंच अपना
  6. वह ''नीम की मां'' थी
Written By WD

वह 'नीम की मां' थी

जीवन के रंगमंच से

Manch Apna | वह ''नीम की मां'' थी
नीति अग्निहोत्री
FILE


ननिहाल का नाम सामने आते ही आंखों के सामने एक तस्वीर उभरती है, उस छोटे से कस्बानुमा शहर 'झालावाड़' (राजस्थान) की, जिसकी यादें अभी तक जेहन में वैसी की वैसी ताजा हैं।

राजस्थान का यह छोटा-सा शहर ज्यादा विकास नहीं कर पाया, क्योंकि रेलवे लाइन वहां से बहुत दूर रही। बस एक मामले में यह कस्बा बादशाह है, वह है वहां का प्राकृतिक सौंदर्य, जो वहां भरपूर है। तीन बड़े तालाब, तीन छोटी-मोटी नदियां (चंबल, कालीसिंध व आहू) और एक झरना (बिजलिया भड़क) कस्बे की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। शहर के मध्य में पुराना किला है, जहां अब छविगृह है और विभिन्न दफ्तर लगते हैं।

शहर के बाहर गागरोन का ऐतिहासिक किला है, जो दो नदियों के किनारे पर बना है। किले में अभी भी ऐतिहासिक महत्व की चीजें जैसे तोप, राजाओं के पहनने वाले वस्त्र और लिखने-पढ़ने की सामग्री सुरक्षित रखी है। किले पर खड़े होकर देखो तो लगता है, प्रकृति अपने सजीव रूप में सामने खड़ी हो।

हम बचपन में किला देखने बड़े ही चाव से जाते थे, क्योंकि हमें तो लालच था अजीब-सी आकृति वाले (बिच्छू जैसी कौड़ी) कांटेदार दानों का, जो पेड़ से जमीन पर गिरते रहते थे। हम इकट्ठा करके ले आते थे और कई दिन तक उनसे खेलते रहते थे। नानाजी अक्सर सैर-सपाटे पर सबको ले जाते।

चांदनी रात में सबको नहाने में बहुत मजा आता। मुझे पानी से बहुत डर लगता था, इसलिए तैरना कभी सीख नहीं पाई। सब नहाते और मैं व नानीजी किनारे पर बैठे रहते। नानीजी का व्यक्तित्व भी ऐसा कि जिस पर गर्व महसूस हो, हर एक के लिए दया और ममता की हिलोरे उमड़ती रहतीं। सबके सुख-दुख की साझीदार।

नानाजी राजा लोगों के साथ (राजाओं का जमाना खत्म होने को था) शिकार पर जाते और कुछ न कुछ शिकार करके लाते। नानीजी दिन भर कुछ न कुछ बनाने में लगी रहतीं, क्योंकि नानाजी अपने यार-दोस्तों को निमंत्रित जो कर लेते थे दावत पर। नानी चूंकि बंगाल (ढाका, जो अब बांग्लादेश में है) की थीं, इसलिए मांसाहार चलता था।

नानाजी उनके लिए मांसाहारी हो गए, ताकि नानी को अपना मनपसंद भोजन मिल सके। नानाजी को दोनों समय नाश्ता और भोजन व दवाई समय से देना पड़ती, क्योंकि बचपन में संग्रहणी रोग हो गया था, उसके कारण परहेजी खाना खाते थे। नानाजी के दबंग स्वभाव होने के बावजूद कभी उनमें आपस में बहस या टकराव होते नहीं देखा। खामोशी के अस्त्र से नानीजी, नानाजी को ठंडा कर देतीं।

नानीजी के घर के सामने ही एक वृद्धा 'जीजी' रहती थीं। जीजी पूरे मोहल्ले की जीजी थीं और सब उन्हें जीजी ही कहते। जीजी असमय ही वैधव्य का शिकार हो गईं थी। उनकी कोई औलाद नहीं थी। उनके घर के सामने एक कच्चा चबूतरा था, जिस पर उन्होंने नीम का पेड़ लगा रखा था। नीम को बच्चे की तरह मानकर उसकी सार-संभाल की थी जीजी ने।

FILE


पेड़ की छांव में मोहल्ले की बड़ी-बूढ़ियां आकर बैठ जातीं और फिर पूरे मोहल्ले की बातें होतीं। हम छोटे थे, सो हमें उन चर्चाओं से दूर रखा जाता। हमें उनकी बातें सुनने की इच्छा होती तो चबूतरे की आड़ में नीचे छिपकर बैठ जाते। जीजी को अपने नीम के पेड़ से बड़ा मोह था। मजाल क्या कि कोई एक पत्ती, डाली या निंबोली तोड़ ले! दातून के लिए भी नीम को हाथ नहीं लगा सकते थे।

जब कभी हमें शरारत सूझती, हम नीम की पत्तियां या डाली तोड़ लेते (बगल के मकान की छत पर चढ़कर) और फिर उनके अनवरत गाली प्रवाह का मजा लेते। पता नहीं उन्हें कैसे मालूम पड़ जाता कि इस जगह से डाली तोड़ी गई है। जीजी पीछे-पीछे भागतीं और हम चिढ़ाते हुए भाग जाते। उस समय नीम का महत्व तो जानते नहीं थे। बस मनोरंजन का साधन बना लिया था पेड़ को।

जब जीजी को तंग करना होता, नीम को माध्यम बनाकर उनकी खीझ का मजा लेते। जब हम थोड़ा समझने लायक हुए तो जीजी नहीं रहीं, परंतु उनका पेड़ के प्रति वह अगाध प्रेम आज भी याद आता है कि कैसी भी परिस्थिति क्यों न आई, उन्होंने नीम का पेड़ नहीं कटने दिया।

ननिहाल जाते तो बैठे-बैठे पेड़ को देखते रहते, जिसमें जीजी की आत्मा बसी थी। पेड़ के पास जाने में डर लगता कि कहीं जीजी की आत्मा आकर खड़ी न हो जाए, क्योंकि जिंदगी में एकमात्र उसी में उनका सारा माया-मोह आ समाया था। ऐसा लगता था कि अब भी वे पेड़ की रखवाली करती होंगी और बच्चों के हाथ लगाने पर सामने आ खड़ी होंगी। जीजी के प्राण-पखेरू भी उसी पेड़ के नीचे निकले, जिसे वे प्राणों से ज्यादा प्यार करती थीं।

आज जब पर्यावरण के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि क्यों न जीजी की तरह हम भी पेड़ लगाकर उसे बच्चे की तरह परवरिश दें, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे। मकान के निर्माण के चक्कर में पेड़ नहीं काटने दें, क्योंकि कई बार मकान को और बड़ा करने के चक्कर में अक्सर पेड़ काट डाले जाते हैं।

जीजी तो अनपढ़ थीं, परंतु पढ़े-लिखों से ज्यादा बाजी मार गईं और अंत तक पेड़ को जरा भी क्षति नहीं पहुंचने दी। एक हम हैं कि जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काट रहे हैं और पर्यावरण के प्रति जरा सजगता नहीं बरत पा रहे हैं। आज भी नीम का वह पेड़ उनके अस्तित्व का आभास करवाता है। लगता है जीजी की आत्मा बोल पड़ेगी कि पेड़ों को बचा कर अपना अस्तित्व बचा लो।