शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. हरभजन पंजाब रणजी टीम के कप्तान
Written By वार्ता

हरभजन पंजाब रणजी टीम के कप्तान

Harbhajan Singh, Punjab | हरभजन पंजाब रणजी टीम के कप्तान
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सोमवार को पंजाब रणजी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। पंजाब को अपना पहला मैच मोहाली में उत्तर प्रदेश के खिलाफ तीन नवम्बर से खेलना है।

हरभजन को छह नवम्बर से दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के सचिव एमपी पांडोव ने कहा कि हरभजन की जब कोई अन्तरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं होगी, वह रणजी में पंजाब की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पीसीए की सीनियर चयन समिति ने मोहाली स्टेडियम में हुई बैठक में पहले दो मैचों के लिए टीम का चयन किया। पंजाब को दूसरा मैच मोहाली में ही उड़ीसा के खिलाफ 10 नवम्बर से खेलना है।

इस बीच पंजाब टीम के मैनेजर विक्रम राठौड़ ने चयन समिति को बताया कि मध्यम तेज गेंदबाज लव अब्लिश रविवार को अभ्यास सत्र में लगी घुटने की चोट के कारण दो सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। अब्लिश की जगह भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया जाएगा। (वार्ता)