• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. सहवाग ने मैच छीन लिया - टेलर
Written By वार्ता
Last Modified: दाम्बुला , गुरुवार, 26 अगस्त 2010 (16:13 IST)

सहवाग ने मैच छीन लिया - टेलर

सहवाग टेलर दाम्बुला
भारत के हाथों 105 रन से मिली हार और फाइनल की होड से बाहर हो जाने से निराश न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने कहा कि वीरेन्द्र सहवाग की जबरदस्त बल्लेबाजी ने उनसे मैच छीन लिया।

टेलर ने बुधवार को मैच के बाद कहा कि सहवाग ने जिस तरह बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया उससे मैच हमारे हाथ से निकल गया। कीवी कप्तान ने भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा 'उन्होंने सटीक और सही लाइन लेंग्‍थ पर गेंदबाजी की। प्रवीण कुमार खासतौर पर बेहतरीन थे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंद स्विंग लेती रही और भारतीय गेंदबाजों ने आज परिस्थितियों और स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया। (वार्ता)