• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सरवन वेस्टइंडीज के नए कप्तान

सरवन वेस्टइंडीज के नए कप्तान -
उपकप्तान रामनरेश सरवन को ब्रायन लारा के रिटायरमेंट ले लेने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

सीएमएस स्पोर्ट ने बताया कि रविवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की बैठक में सरवन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। हालाँकि डब्ल्यूआईसीबी से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

गुयाना के 26 वर्षीय इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए कप्तान बनाए जाने की व्यापक चर्चा थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 17 मई से शुरू होगा। सरवन ने 65 टेस्ट और 124 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।