शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: सिल्वरस्टोन (इंग्लैंड) , मंगलवार, 8 जुलाई 2008 (17:51 IST)

सचिन ने किया पीटरसन का समर्थन

सचिन ने किया पीटरसन का समर्थन -
सचिन तेंडुलकर का मानना है कि केविन पीटरसन की विवादास्पद स्वीच हिटिंग तकनीक पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए लेकिन क्रिकेट के नियमों में प्रावधान होना चाहिए।

इंग्लैंड के बल्लेबाज पीटरसन ने पिछले माह इस विवाद को हवा दे दी थी जब उन्होंने न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस की गेंद पर अपना स्टांस बदलकर बाएँ हाथ के बल्लेबाज की तरह शॉट लगाया था।

हालाँकि तेंडुलकर का मानना है कि इसमें कुछ और विचार करने की जरूरत है। मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब को इसे और करीब से देखने की जरूरत है, इससे नियमों में बदलाव आ सकते हैं।

इससे एलबीडब्ल्यू निर्णय लेने के दौरान परेशानी हो सकती है क्योंकि ऑफ और लेग स्टम्प का अंदाजा कैसे लगाया जाएगा। यह बहुत पेचीदा मामला है। सबसे बेहतर विकल्प यह है कि दाएँ हाथ का बल्लेबाज अगर स्विच हिटिंग करता है तो उस समय ऑफ स्टम्प भी वही रहे।

मेरे ख्याल से जब दाएँ हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर होता है तो क्षेत्ररक्षण की जमावट भी ऐसी ही होती है। जब वह स्टांस बदलकर बाएँ हाथ से बल्लेबाजी करता है तो उस समय तीन स्लिप लेग स्लिप बन जाती है और वह नो बॉल हो जाती है।