• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 8 जुलाई 2012 (19:05 IST)

सचिन का रिकॉर्ड नहीं टूटा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी : कपिल

सचिन का रिकॉर्ड नहीं टूटा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी : कपिल -
FILE
मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि को हासिल करना भले ही असंभव दिखता हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि अगर आने वाले दिनों में यह रिकॉर्ड नहीं टूटा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी।

सुनील गावस्कर का उदाहरण देते हुए कहा, ‘हमारे समय में हम सोचा करते थे कि क्या कोई सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। गावस्कर का 34 टेस्ट शतक का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव लगता था लेकिन तेंडुलकर ने इसे तोड़ा था ।

भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान ने कहा, ‘लेकिन ऐसा हुआ। ऐसा हो रहा है और पूरा भरोसा है कि ऐसा होगा। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही हैं। सचिन ने इतना बड़ा कारनामा कर दिया है कि अगर कोई भी इसे नहीं तोड़ेगा तो मानव जाति पिछड़ जाएगी। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जबकि कोई सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेगा।’

मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कपिल ने कहा कि इसके लिए सिर्फ प्रतिभा काफी नहीं है तथा इसके लिए करियर की योजना बनाना भी अहम है।

विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए कपिल ने कहा, ‘जब मैं अपने क्रिकेट करियर के अवसान पर था तो दो खिलाड़ी सुखिर्यों में आए थे..एक सचिन तेंडुलकर और दूसरा था विनोद कांबली। मीडिया ने उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया था।’

उन्होंने कहा, ‘कांबली में अनुशासन नहीं था। उसने भविष्य की कोई योजना नहीं बनाई थी कि वह क्या हासिल करना चाहते हैं। कभी-कभार आपके पास प्रतिभा होती है लेकिन अगर आप खुद को नहीं समझोगे तो आप सचिन तेंडुलकर नहीं बन सकते। आपके पास एक आदर्श होना चाहिए। लेकिन यह अंत नहीं है क्योंकि आपको अपने आदर्श से आगे निकलना होता है।’

कपिल ने कहा, ‘माता-पिता इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। आपकी आपके बच्चे से आपसी समझ काफी अहम है। आज मेरी बेटी मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। वह तकनीक के मामले में मुझसे अधिक जानकार है, इसलिए मैं भी उसका सम्मान करता हूं।’ (भाषा)