शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शोएब को सचिन-द्रविड़ के विकेट की चाहत

पाकिस्तान शोएब अख्तर सचिन द्रविड़ विकेट
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आगामी भारत दौरे को यादगार बनाने का सपना संजोते हुए कहा कि े अभी भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ का विकेट लेना चाहेंगे, क्योंकि ये दोनों खास खिलाड़ी हैं।

शोएब ने कहा कि जब वे 1999 में एक नए खिलाड़ी के रूप में भारत में खेलने आए थे, तो एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के मैच में कोलकाता में आठ विकेट लिए थे, जिसमें लगातार दो गेंदों में सचिन और द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों का विकेट भी शामिल था।

शोएब ने 'द न्यूज' से कहा कि वह मेरे कॅरियर का स्वर्णिम अवसर था और मैं अभी भी सचिन और द्रविड़ का विकेट लेना चाहूँगा, क्योंकि ये दोनों खास हैं। उन्होंने कहा कि भारत दौरे में टेस्ट और एक दिवसीय दोनों सिरीज रोमांचक होंगी।

उन्होंने कहा कि हमारी पेस बैटरी भारत की तुलना में ज्यादा मजबूत है और पूरा संतुलन पाकिस्तान के पक्ष में है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहे तो विजेता बनकर पाकिस्तान लौटेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के लिए एक नवंबर से भारत के दौरे पर आ रही है।

संभवतः अपने आखिरी भारत दौरे पर आ रहे शोएब ने कहा कि वे अपनी तूफानी गति से भारतीयों को थर्राएँगे और इस दौरे को यादगार बनाएँगे।

शोएब ने कहा कि मैं वादा करता हूँ कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगा और अपना सब कुछ इस दौरे में झोंक दूँगा, ताकि मेरी टीम वनडे और टेस्ट दोनों सिरीज जीत सके। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि वे इस दौरे में ऐसा कुछ करना चाहेंगे, जिससे लोग उन्हें याद रख सकें।

गौरतलब है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप के पहले अपने साथी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को बैट से मारने के कारण 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध और 34 लाख रुपए का जुर्माना झेलने के बाद शोएब भारत दौरे पर आ रहे हैं।

शोएब ने कहा कि मैं चोट और अन्य कारणों से काफी क्रिकेट गँवा चुका हूँ, लेकिन इस बार मेरा ध्यान खेल पर है और मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा कि संभवत: यह मेरा आखिरी भारत दौरा होगा, इसलिए मुझे भारत में दर्शकों के लिए कुछ विशेष करना होगा, ताकि वे अच्छे रूप में याद रख सकें।