• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 15 जनवरी 2010 (10:43 IST)

शोएब को नहीं मिलेगा पीसीबी का अनुबंध

शोएब अख्तर
खराब दौर से जूझ रहे शोएब अख्तर और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने की आशंका है, जिसकी घोषणा इस सप्ताह होगी।

पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के नाम नए अनुबंध की सूची में नहीं होंगे, जिसमें शोएब शामिल हैं।

बट ने कहा हमारी एक विशेष समिति है, जो अनुबंध के नियम और शर्तों पर बात कर रही है। यह समिति उन खिलाड़ियों के नाम भी तय करेगी, जिन्हें अनुबंध दिए जाएँगे। (भाषा)