शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. वीरेंद्र सहवाग के वनडे क्रिकेट में पांच श्रेष्ठ शतक
Written By WD

वीरेंद्र सहवाग के वनडे क्रिकेट में पांच श्रेष्ठ शतक

वेबदुनिया डेस्क

Virendra Sehwag top Five Innings in one day Cricket | वीरेंद्र सहवाग के वनडे क्रिकेट में पांच श्रेष्ठ शतक
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है। 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में जन्मे सहवाग लंबे समय से क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक बनाने वाले सहवाग वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इस फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं।

सहवाग जिस शैली से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखकर क्रिकेट प्रेमियों को मालूम था कि यकीनन सहवाग ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं और उन्होंने यह कर दिया। वनडे क्रिकेट में सहवाग ने 15 शतक जमाए हैं, उनमें से उनके की पांच श्रेष्ठ शतक पर एक नजर।

219 रन, विरुद्ध वेस्टइंडीज, इन्दौर


WD
WD

सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 का दिन को वनडे क्रिकेट में सुनहरी अक्षरों से दर्ज कर दिया। 149 गेंदों में 25 चौके और सात छक्कों की मदद से सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के 65 प्रतिशत रन तो चौकों और छक्कों से बनाए। यह पारी न केवल सबसे ज्यादा रनों का विश्व रिकॉर्ड है, बल्कि सहवाग की आक्रमक बल्लेबाजी के लिहाज से भी श्रेष्ठ है।

175 रन विरुद्ध बांग्लादेश, ढाका

WD
WD
19 फरवरी 2011 को विश्व कप के पहले मैच में सहवाग ने बांग्लादेश को अपने तूफान में उड़ा दिया। एक समय लग रहा था कि सहवाग अपना दोहरा शतक बना लेंगे, लेकिन वे चूक गए। 140 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्कों के साथ सहवाग ने 175 रनों की पारी खेली और विश्व कप में भारत को बेहतरीन शुरुआत मिली।
146 रन विरुद्ध श्रीलंका, राजकोट

WD
WD
15 दिसंबर 2009 को सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट मैदान में 102 गेंदों पर 146 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। 17 चौकों और छह छक्कों की मदद से सहवाग ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया।
125 रन नाबाद, विरुद्ध न्यूजीलैंड, हैमिल्टन

WD
WD
इन्दौर वनडे से पहले सहवाग का अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट इसी पारी में था। 11 मार्च 2009 को खेली इस पारी में उन्होंने केवल 74 गेंदों में 14 चोके और छह छक्कों के साथ नाबाद 125 रन बनाए थे। क्रिकेट के कुछ जानकार सहवाग की इस पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी कहते हैं।
100 रन विरुद्ध न्यूजीलैंड, कोलंबो

WD
WD
2 अगस्त 2001 को सहवाग ने कोलंबो में न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 70 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। यह सहवाग के वनडे करियर का पहला शतक था और वे सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नए थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहली बार सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी देखी थी। इस मैच के बाद सहवाग को दुनिया की ताकतवर टीमें गेंदबाजों के लिए बड़ी परेशानी माने लगीं।