• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहानसबर्ग , बुधवार, 25 अगस्त 2010 (14:19 IST)

वनडे टीम की अगुआई करना चाहते हैं बोथा

दक्षिण अफ्रीका टी20 जोहान बोथा वनडे कप्तान ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम के नए कप्तान जोहान बोथा मौजूदा वनडे कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद वनडे टीम की अगआई करने की इच्छा रखते हैं जो अगले साल विश्व कप के बाद यह पद छोड़ देंगे।

बोथा ने कहा कि विश्व कप से पहले खुद को साबित करने के लिए मेरे पास तीन टी20 टूर्नामेंट हैं और अगर सब कुछ ठीक होता है तो मेरे पास वनडे टीम का नेतृत्व करने का भी बढ़िया मौका होगा।

उन्होंने अफ्रीका के स्थानीय अखबार ‘बील्ड’ से कहा कि मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूँ। ग्रीम के बाद यह जिम्मेदारी संभालना सम्मान की बात है। (भाषा)