• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 14 जून 2007 (00:13 IST)

लंकाशायर में शामिल होंगे जयसूर्या

सनथ जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट लंकायशायर
श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या अपने साथी खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन की कमी को पूरा करने के लिए अल्प अवधि के अनुबंध पर लंकायशायर में शामिल होंगे।

इंग्लिश काउंटी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि 37 वर्षीय ऑलराउंडर जयसूर्या 19 जून से 20 जुलाई तक की अवधि के लिए लंकाशायर में शामिल होंगे। इस दौरान ऑफ स्पिनर मुरलीधरन बांग्लादेश में टेस्ट सिरीज खेलेंगे।

लंकाशायर के क्रिकेट मैनेजर माइक वॉटकिंसन ने कहा कि जयसूर्या और ट्वंटी-20 क्रिकेट का साथ एक बहुत रोमांचकारी अनुभव होगा।

उनका एकदिवसीय क्रिकेट में विशाल रिकॉर्ड है। हम इस बात से ही बहुत रोमांचित हैं कि वह हमारे साथ शामिल हो रहे हैं।