शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

राजस्थान रॉयल्स के साथ द्रविड़ की नई पारी

राजस्थान रॉयल्स के साथ द्रविड़ की नई पारी -
FILE
भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के साथ डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शनिवार को अपनी टीम के पहले मैच में एक नई पारी की शुरुआत करेंगे।

द्रविड़ आईपीएल के पहले तीन संस्करणों में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेले थे लेकिन आईपीएल-चार की नीलामी में उन्हें पहले संस्करण के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इस तरह द्रविड़ आईपीएल में उस शेन वार्न की कप्तानी में खेलने उतरेंगे जिनके खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैचों में कई यादगार पारियाँ खेली थीं।

आईपीएल-चार की नीलामी में भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली में से द्रविड़ और गांगुली ने अपना आधार मूल्य दो लाख डॉलर से बढ़ाकर चार लाख डॉलर तथा लक्ष्मण ने दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख डॉलर कर दिया था। द्रविड़ और लक्ष्मण तो नीलामी में बिक गए लेकिन गांगुली पर किसी ने भी भाव नहीं लगाया।

द्रविड़ को उनकी पुरानी टीम रायल चैलेंजर्स ने नीलामी से पहले अनुबंधित नहीं किया था जिससे यह तय हो गया था कि वह उन्हें नीलामी में भी नहीं खरीदेगी। आखिर शेन वार्न की सलाह पर राजस्थान ने इस अनुभवी बल्लेबाज को पाँच लाख डॉलर की कीमत पर खरीद लिया। (वार्ता)