शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , सोमवार, 2 मई 2011 (14:48 IST)

मैच फिक्सिंग पर अंकुश के नए तरीके ढूंढने होंगे-इमरान

मैच फिक्सिंग पर अंकुश के नए तरीके ढूंढने होंगे-इमरान -
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान का मानना है कि मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए आईसीसी को नए कदम उठाने होंगे क्योंकि इसकी पहचान करना और साबित करना बहुत मुश्किल है।

इससे पहले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान हसन तिलकरत्ने ने दावा किया था कि श्रीलंका क्रिकेट में 1992 से मैच फिक्स किए जाते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी तिलकरत्ने के दावे का समर्थन किया था।

इमरान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्रिकेट में फिक्सिंग होती है और इस तरह की घटनाओं की पहचान करना काफी मुश्किल है।

इस पूर्व कप्तान ने मोइन खान अकादमी में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे कोई जानकारी नहीं है कि ऐसा होता है या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो इसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है। लोग केवल इसकी ओर इशारा कर सकते हैं लेकिन इसे साबित करना काफी मुश्किल है। इससे निपटने के लिए विशेष कदम उठाने होंगे।’ इमरान ने कहा, ‘आईसीसी को इसे नियंत्रित करने के लिए नए कदम उठाने होंगे।’ (भाषा)