मुंबई करेगा रणजी सेमीफाइनल की मेजबानी
गत चैम्पियन मुंबई दिल्ली के खिलाफ तीन से छह जनवरी 2010 में होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा।मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव लालचंद राजपूत ने कहा कि मैच मुंबई में होगा और इसकी मेजबानी का स्थान क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रैबोर्न स्टेडियम) होने की संभावना है। हम सीसीआई और बांद्रा कुर्ला परिसर में से आज स्थल का फैसला करेंगे।मुंबई की टीम 39वाँ खिताब हासिल करने मैदान पर उतरेगी, जिसने हरियाणा से और दिल्ली ने तमिलनाडु से ड्रॉ खेलकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के बीच होगा। (भाषा)