शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मुंबई इंडियंस की अगुआई शानदार अनुभव : रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस की अगुआई शानदार अनुभव : रोहित शर्मा -
FILE
कोलकाता। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले खिताब की ओर टीम की यात्रा को ‘बेहतरीन अनुभव’ करार देते हुए कहा कि मुश्किल मौकों पर धैर्यवान और एकाग्र बने रहने से उन्हें कप्तान के रूप में सफल होने में मदद मिली।

रोहित ने रविवार को रात फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स पर 23 रन की जीत के बाद कहा कि यह मुश्किल यात्रा रही। हमने पहले दिन से ही कड़ी टक्कर दी। सितारों से सजी टीम की अगुआई करना निजी तौर पर शानदार अनुभव रहा।

ईडन गार्डन्स पर आईपीएल खिताब जीतना रोहित के लिए यादगार लम्हा रहा। इसी मैदान पर रोहित को पहली बार कप्तान नियुक्त किया गया था, जब रिकी पोंटिंग खराब फॉर्म के कारण अंतिम एकादश से हट गए थे।

रोहित ने कहा कि यहां कोलकाता में ही मुझे सबसे पहले मौका मिला था। हम जयपुर और दिल्ली में दो मैच हारने के बाद यहां आए थे। मुंबई के कप्तान ने कहा कि उनके प्रदर्शन में पोटिंग का काफी प्रभाव रहा और ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रहे पोंटिंग का ड्रेसिंग रूम में योगदान बेहतरीन था।

रोहित ने कहा कि वे बल्लेबाजों का मार्गदर्शन कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई बार इस तरह के हालात का सामना किया है। उन्हें पता है कि किस तरह की मानसिकता होनी चाहिए। उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह हमेशा मैच देख रहा था और डग आउट में बैठकर खेल के हालात पढ़ रहा था।

चेन्नई की पारी की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के साथ क्षेत्ररक्षण सजाने को लेकर हुई बहस पर रोहित ने कहा कि वे विरोधी टीम को रन बनाने का आसान मौका नहीं देना चाहते थे।

रोहित ने कहा कि यह अहम लम्हा था। हम उन्हें आसान रन बनाने का मौका नहीं देना चाहते थे। मैदान पर दूसरों से सलाह मिलना हमेशा अच्छा रहता है, लेकिन यह फैसला मुझे करना है कि क्या करना है। कप्तान होने के नाते मुझे बदलाव करने हैं। यह अच्छा है। (भाषा)