• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

भारतीय वेटरन टीम का पाक दौरा रद्द

भारत
भारतीय वेटरन क्रिकेट टीम का अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है।

पाकिस्तान वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन (पीवीसीए) ने आज यह घोषणा की। पीवीसीए के अध्यक्ष फवाद इजाज खान ने एक बयान में कहा कि मुंबई में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढते तनाव को देखते हुए यह दौरा रद्द किया गया है।

दोनों देशों के बीच वेटरन क्रिकेट दौरों की शुरुआत 2005 में हुई थी, जब पाकिस्तान ने पहली बार भारत का दौरान किया था।

गत सप्ताह भारत की राष्ट्रीय टीम ने अपनी सरकार के निर्देश पर अगले वर्ष के शुरू में प्रस्तावित अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।