गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन , गुरुवार, 2 जून 2011 (16:31 IST)

भारत के‍ खिलाफ जीवन का सबसे बड़ा मैच-नर्से

भारत इंडीज ट्वेंटी20 एश्ले नर्से टीम इंडिया इंडीज दौरा
वेस्टइंडीज के युवा ऑफ स्पिनर एश्ले नर्से ने शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच को अपने जीवन का सबसे बड़ा मैच करार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि वह यहां क्वीन्स पार्क ओवल में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अपना कौशल दिखाने को प्रतिबद्ध हैं।

हाल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पदार्पण करने वाले नर्से ने नाबाद छह रन बनाए थे लेकिन वह कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।

‘त्रिनिदाद गार्डियन’ ने इस 22 वर्षीय गेंदबाज के हवाले से कहा, जैसे ही मुझे संदेश मिला मैं तभी से तैयार हो गया। मेरे लिए यह बहुत बड़ा मैच है। मैं इसे अपने जीवन के सबसे बड़े मैच के रूप में देखता हूं। जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेला तो मुझे पता चला कि भविष्य में चीजें कैसी होने वाली हैं और मैं भारत के खिलाफ खेलने को बेताब हूं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि शनिवार को स्टेडियम खचाखच भरा होगा और एक खिलाड़ी के रूप में आप पूरे भरे स्टेडियम में दर्शकों के बीच अपना कौशल दिखाना चाहते हैं। (भाषा)