• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत के लचर प्रदर्शन का कारण आईपीएल

पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने भारतीय टीम के ट्वेंटी-20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण खिलाड़ी थके हुए थे।

मियाँदाद ने कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल के बचाव के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं अन्य टीमों के खिलाड़ी भी आईपीएल में खेले थे लेकिन उन्होंने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया। वे यह भूल जाते हैं कि आईपीएल भारत की प्रतियोगिता है।

उन्होंने कहा कि कोई भी यदि ऐसा कह रहा है कि तो यह मजाक है क्योंकि जो देश की तरफ से खेलते हुए जो दबाव और जज्बा होता है उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक मियाँदाद शुरू से ही आईपीएल के आलोचक रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल पर ध्यान देने से भी भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व कप की तैयारियों पर गौर नहीं किया। (भाषा)