भारत का दौरा रद्द होने से मायूस हनीफ
महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने कहा कि भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द होने से वह निराश हैं और उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध जल्दी सुधरेंगे। सोमवार को अपना 74वाँ जन्मदिन मनाने वाले हनीफ ने कहा मैं सिर्फ उम्मीद कर सकता हूं कि दोनों देशों के बीच संबंध जल्दी सुधरें और सामान्य हों क्योंकि क्षेत्र में क्रिकेट का जुनून बरकरार रखने के भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना बहुत जरूरी है। अपनी शानदार तकनीक के कारण 'लिटिल मास्टर' के नाम से मशहूर रहे हनीफ ने कहा कि वह अभी भी क्रिकेट देखते हैं और सचिन तेंडुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा मैं अभी भी क्रिकेट देखता हूँ और सचिन तेंडुलकर मेरे मनपसंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा भारत की कामयाबी का काफी हद तक श्रेय उन्हें ही जाता है। वह अभी भी अच्छा खेल रहे हैं और बहुत रन बनाएँगे।