Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 10 सितम्बर 2010 (19:17 IST)
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए तैयारियाँ जोरों पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहाँ 17 अक्टूबर को एक दिवसीय मैच का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पुर्ननिर्माण का कार्य जोरों पर हैं।
इसका कुल खर्च 30 करोड़ रुपए का है। केरल क्रिकेट संघ के सचिव टीसी मैथ्यू ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि पाँच सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दल ने पाँच सितंबर को शहर का दौरा किया था और मैच के इंतजामों पर संतुष्टि जताई थी।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई इस स्टेडियम से परिचित हैं क्योंकि यहाँ दो वनडे पहले भी आयोजित किए जा चुके हैं। दल ने कुछ सुझाव भी दिए थे। दोनों टीमों के 14 अक्टूबर को यहाँ पहुँचने की उम्मीद है। (भाषा)