शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , रविवार, 28 अक्टूबर 2007 (22:42 IST)

फ्लिंटॉफ को नशे की लत-फ्लैचर

फ्लिंटॉफ डंकन फ्लैचर
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कोच डंकन फ्लैचर ने अपनी आत्मकथा में फ्लिंटॉफ की शराब पीने की लत का जिक्र करते हुए बताया है कि किस तरह से उसकी इस खराब आदत के कारण ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंग्लैंड टीम को अपना अभ्यास सत्र रद्द कर देना पड़ा था।

बाजार में जल्द आने वाली इस किताब में फ्लिंटॉफ ने खुलासा किया है कि टीम प्रबंधन ने किस तरह से इस घटना का जिक्र किसी से नहीं करने की हिदायत दी थी।

'टेलीग्राफ' में आज छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एक फरवरी 2007 को सिडनी में अभ्यास सत्र होना था, लेकिन फ्लिंटॉफ के नशे में धुत होने के कारण यह अभ्यास सत्र कर रद्द कर देना पड़ा था और किसी से इस बात का जिक्र नहीं करने का फैसला किया गया था।

इस अभ्यास सत्र से अगले दिन जायस के शानदार शतक के सहयोग से इंग्लैंड ने वनडे मैच जीत लिया था। फ्लिंटॉफ ने इस मैच में केवल तीन रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 47 रन खर्च कर डाले।