• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पोलाक या डोनाल्ड के पक्ष में अजहर
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 17 जनवरी 2010 (11:36 IST)

पोलाक या डोनाल्ड के पक्ष में अजहर

भारत
भारत के गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर एरिक सिमन्स को अभी खुद को साबित करना है लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उनके नियुक्ति से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।

बीसीसीआई ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच सिमन्स को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

अजहरुद्दीन ने कहा‘अगर भारत अनुभवी शान पोलाक या एलेन डोनाल्ड को नियुक्त करता तो अलग मामला होता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने वसीम अकरम के साथ करार किया है। मुझे पूरा यकीन है कि बोर्ड ने गेंदबाजी सलाहकार के रूप में सिमन्स की नियुक्ति से पहले पूरा विचार किया होगा।’

इयान चैपल के इस बयान पर कि भारत के पास नंबर एक बने रहने के लिए संसाधन नहीं है पर प्रतिक्रिया देते हुए कल कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम सकारात्मक क्रिकेट खेल रही है और वे आगे ही बढ़ेंगे।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग टेंट में क्रिकेट क्लीनिक के उद्‍घाटन के बाद उन्होंने कहा‘यह उनका नजरिया है। प्रत्येक व्यक्ति का अपना नजरिया होता है। भारत फिलहाल सकारात्मक क्रिकेट खेल रहा है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई परेशानी होगी।’(भाषा)