पीसीबी प्रतिबंध हटाने को तैयार
पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस घरेलू क्रिकेट में लेने को तैयार है लेकिन वह इन खिलाड़ियों पर से इस तरीके से प्रतिबंध हटाना चाहता है कि बीसीसीआई से संबंध खराब न हों। बीसीसीआई ने आईसीएल को मान्यता नहीं दी है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि पीसीबी आईसीएल खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में प्रतिबंध हटाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है।एक सूत्र ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर एवं महानिदेशक जावेद मियाँदाद इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में वापस लाने के समर्थन में हैं, खासकर भारत के पाकिस्तानी दौरे को रद्द करने के बाद। सूत्र ने कहा कि पीसीबी जानता है कि भारतीय बोर्ड इस कदम से खुश नहीं होगा, इसलिए वह एक मान्य समाधान खोजना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ आईसीएल खिलाड़ियों ने बोर्ड से कहा है कि वे घरेलू क्रिकेट में वापस आना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें भय है कि जब तक भारत से संबंध नहीं सुधरते तब तक आईसीएल या आईपीएल में वे नहीं खेल सकेंगे।