• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , शनिवार, 21 जून 2008 (15:42 IST)

पीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं को खारिज किया

पीसीबी क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ी सुरक्षा क्रिकेट
पाकिस्तान में इस वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाने वाले विश्व के क्रिकेट खिलाड़ी भले ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हों, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी सभी रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा है कि अभी तक दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्डों ने सुरक्षा को लेकर कोई चिंता जाहिर नहीं की है।

पीसीबी के क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान ने कहा कि हमें मीडिया के जरिए ऐसी खबरें मिल रही हैं कि अन्य देशों की टीमों के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हालाँकि हम इन बातों को तब तक गंभीरता से नहीं लेंगे जब तक कि संबंधित देशों के क्रिकेट बोर्ड इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होने पर वहाँ सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। खिलाड़ियों ने संकेत दिए हैं कि यदि टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में परिवर्तन नहीं किया गया तो वे इसमें भाग नहीं लेंगे।

खान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद करता है, इसलिए इसका फैसला भी वही करेगा कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उपयुक्त है या नहीं।

ऐसी रिपोर्ट है कि ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा सलाहकार पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति का आकलन करने के लिए अगले सप्ताह यहाँ पहुँच रहे हैं, लेकिन खान ने इस बात से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया से किसी सुरक्षा सलाहकार को यहाँ आने की जरूरत है क्योंकि आईसीसी के सुरक्षा अधिकारी पहले से ही यहाँ मौजूद हैं और वे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और मेरा मानना है कि यह पर्याप्त है।