शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , शुक्रवार, 22 मई 2009 (17:53 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगा बातचीत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करेगा बातचीत -
विश्व कप 2011 के मेजबानी अधिकार मसले पर बातचीत के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी और अन्य मेजबान देशों (भारत, श्रीलंका एवं बांग्लदेश) की बैठक आगामी 3 जून को दुबई में होगी।

आईसीसी अध्यक्ष डेविड मोर्गन, पीसीबी अध्यक्ष इजाज बट, आईसीसी के भावी अध्यक्ष शरद पवार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रतिनिधि भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस साल मार्च में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान से वहाँ होने वाले विश्व कप 2011 के मैचों की मेजबानी छीन ली थी। पाकिस्तान ने आईसीसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी।

पीसीबी अध्यक्ष बट ने हाल ही में भारत और श्रीलंका का दौरा कर पवार और एसएलसी अध्यक्ष से मुलाकात की थी और इस मामले में पाकिस्तान का समर्थन करने की अपील की थी।

विश्व कप 2011 का मुख्यालय लाहौर से मुंबई स्थानांतरित करने के खिलाफ पीसीबी द्वारा लाहौर सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किए जाने से आईसीसी और अन्य मेजबान देशों के साथ पीसीबी के रिश्तों में कडवाहट आ गई थी। बट के दौरे को इस कड़वाहट को दूर करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।

कानूनी कार्रवाई और बातचीत दोनों रास्ते में आगे बढ़ते हुए अब तक पाकिस्तान ने सभी विकल्प खुले रखे हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जाता है कि पीसीबी मेजबानी अधिकार छिनने के एवज में आर्थिक मुआवजा या पूर्व निर्धारित स्थानों पर वापस मेजबानी चाहता है।