शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 7 जनवरी 2012 (15:02 IST)

पर्थ टेस्ट के लिए स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम में

पर्थ टेस्ट के लिए स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम में -
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क तो चोटिल तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन की जगह भारत के खिलाफ पर्थ में 13 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

पेटिनसन के बाएं पैर में चोट है और वह चार मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। पेटिनसन की तरह स्टार्क भी सिर्फ 21 बरस के हैं और उन्हें काफी प्रतिभावान माना जाता है। वह दो टेस्ट में हालांकि चार विकेट ही चटका पाए हैं। इस 1.96 मीटर लंबे न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज को गति और उछाल हासिल करने की काबीलियत के लिए जाना जाता है।

पहले दो टेस्ट में नाकाम रहने के बावजूद स्पिनर नाथन लियोन टीम में बने हुए हैं, लेकिन इसकी संभावना है कि वाका की उछाल भरी पिच पर तेज गेंदबाज रेयान हैरिस उनकी जगह ले लें क्योंकि ऐसे संकेत हैं कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।

हैरिस ने आठ टेस्ट में 32 विकेट चटकाए हैं जिसके बाद वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। (भाषा)