शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 30 सितम्बर 2013 (00:46 IST)

पदभार नहीं संभालेंगे श्रीनिवासन : शुक्ला

पदभार नहीं संभालेंगे श्रीनिवासन : शुक्ला -
FILE
चेन्नई। बीसीसीआई के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार एन. श्रीनिवासन पदभार ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के इस प्रशासक ने बोर्ड के सदस्यों को भी यह बात स्पष्ट कर दी है।

शुक्ला ने वार्षिक आम बैठक समाप्त होने के कहा कि श्रीनिवासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव हो चुके हैं। उन्होंने हमें कहा कि अब एजीएम के बाद उन्हें छोड़कर नए पदाधिकारी अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख निरंजन शाह को श्रीनिवासन ने उपाध्यक्ष पद से हटा दिया। शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और आपको वह करना होता है जो बहुमत में लोग सोचते हैं।

जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें बुरा लग रहा है? शाह ने कहा क‍ि यह अलग मामला है। यह चुनाव का हिस्सा है लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है।

एक अन्य खेल प्रशासक जगमोहन डालमिया ने भी उन्हें आईपीएल अध्यक्ष नियुक्त नहीं करने के मुद्दे को अधिक तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई अध्यक्ष होने के अलावा आईसीसी का अध्यक्ष भी था। मैं शीर्ष पदों पर रह चुका हूं। (भाषा)