• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

नीलसन विश्व कप तक कोच रहेंगे

नीलसन
ऑस्ट्रेलियाई कोच टिम नीलसन के आने के बाद भले ही क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में गिरावट आ रही हो लेकिन उन्हें देश के बोर्ड का पूरा समर्थन हासिल है, जिसने आज उनका अनुबंध 2011 विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया।

नीलसन का अनुबंध 2009 एशेज दौरे तक समाप्त होना था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि वह अगले तीन वर्षों तक उनकी सेवाएँ बरकरार रखने से खुश हैं।

इस 40 वर्षीय ने पिछले साल विश्व कप के बाद टीम में जॉन बुकानन की जगह ली थी। उनकी पहली अधिकारिक श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ विश्व ट्वेंटी-20 था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल्स से बाहर हो गई थी।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि हम टिम नीलसन की ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच की नियुक्ति से सचमुच सहज महसूस कर रहे हैं।